कुआलालंपुर (23 अक्टूबर 2025) – 47वें ASEAN Summit में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल होंगे। यह जानकारी मलयेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने बुधवार को दी। उन्होंने कहा कि दीपावली के चलते प्रधानमंत्री मोदी कुआलालंपुर नहीं आ पाएंगे। अनवर ने अपने बयान में कहा,
“हमने इस महीने के अंत में कुआलालंपुर में होने वाले 47वें ASEAN शिखर सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा की। पीएम मोदी ने मुझे बताया कि इस समय भारत में दीपावली समारोह चल रहा है, इसलिए वे वर्चुअली इसमें शामिल होंगे। मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूँ और उन्हें तथा भारतवासियों को दीपावली की शुभकामनाएँ देता हूँ।”
मलेशिया-भारत द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के प्रयास
मलयेशियाई प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी के सहयोगी के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर भी चर्चा की। अनवर इब्राहिम ने कहा,
“भारत व्यापार और निवेश में हमारे लिए अहम साझेदार है। इसके अलावा प्रौद्योगिकी, शिक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा में भी हमारे बीच गहरा सहयोग है। हमारी कोशिश है कि इस साझेदारी को और रणनीतिक और व्यापक स्तर तक ले जाया जाए।”
प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल सहभागिता की पुष्टि की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर पुष्टि की,
“मेरे प्रिय मित्र, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। ASEAN-India शिखर सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होने और हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए उत्सुक हूँ।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी ASEAN Summit में उपस्थित होंगे
गौरतलब है कि इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मलयेशिया के लिए यात्रा करेंगे। ट्रंप मलयेशिया के अलावा दक्षिण कोरिया और जापान भी जाएंगे। दक्षिण कोरिया में उनकी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात होने की संभावना है। ट्रंप ने साथ ही यह भी बताया कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ होने वाली बैठक फिलहाल स्थगित कर दी गई है।
ASEAN-भारत रणनीतिक साझेदारी का इतिहास और महत्व
भारत और ASEAN के संबंध 1992 में क्षेत्रीय साझेदारी के रूप में शुरू हुए। 1995 में यह पूर्ण संवाद साझेदारी में बदला और 2002 में शिखर सम्मेलन स्तर की साझेदारी में। 2012 में इन रिश्तों को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा मिला। ASEAN के 10 सदस्य देश हैं – इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमार और कंबोडिया।
पिछले कुछ वर्षों में भारत और ASEAN के बीच व्यापार, निवेश, सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों में सहयोग तेजी से बढ़ा है। इस बार के वर्चुअल शिखर सम्मेलन से इन संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।







