नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ का पांचवां और आखिरी मुकाबला द ओवल में खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस मैच में कुछ बदलावों के साथ उतरी है, और सबसे अहम बदलाव है ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी। चौथे टेस्ट में चोटिल हुए पंत इस निर्णायक मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
🏏 ऋषभ पंत के बाहर होने से उप-कप्तानी का सवाल
ऋषभ पंत, जो कि टेस्ट टीम के नियमित उप-कप्तान हैं, दाहिने पैर में लगी चोट के कारण कम से कम 4 से 6 हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। ऐसे में बड़ा सवाल यह था कि उनकी जगह उप-कप्तानी की जिम्मेदारी किसे सौंपी गई है?
🧠 केएल राहुल को मिली उप-कप्तानी की जिम्मेदारी
पंत की अनुपस्थिति में केएल राहुल को टीम इंडिया का नया उप-कप्तान बनाया गया है। राहुल पहले भी तीसरे और चौथे टेस्ट के दौरान, शुभमन गिल के मैदान से बाहर रहने पर कुछ समय के लिए टीम की कमान संभाल चुके हैं। ऐसे में अगर इस मैच के दौरान गिल किसी कारण से बाहर जाते हैं, तो कप्तानी की ज़िम्मेदारी राहुल के कंधों पर होगी।
🔗 यह भी पढ़ें
- 🗞️ ‘Cloud Seeding’ दिल्ली के लिए जरूरी, सीएम रेखा बोलीं; जानें बारिश पर क्या कहा पर्यावरण मंत्री ने
- 🗞️ पीएम मोदी ने ASEAN Summit 2025 में वर्चुअली दिया संबोधन, विज्ञान और ग्रीन एनर्जी सहयोग पर जोर
- 🗞️ Traffic Rules Violation: पांच बार हुई गलती तो रद्द होंगे वाहन का पंजीकरण और ड्राइविंग लाइसेंस
- 🗞️ ‘करदाताओं के साथ अच्छे से पेश आएं GST Officers’, वित्त मंत्री सीतारमण ने दिए स्पष्ट निर्देश
- 🗞️ ‘ट्रंप के अनुरोध पर घटाई गई Russia से तेल खरीद’, White House का दावा — India Russia Oil Trade पर बढ़ी वैश्विक नजर
🔥 शानदार फॉर्म में हैं केएल राहुल
केएल राहुल इस सीरीज में बेहतरीन लय में हैं। अब तक उनके बल्ले से 522 रन निकल चुके हैं। हालाँकि, पांचवें टेस्ट की पहली पारी में वह सिर्फ 14 रन ही बना सके, लेकिन दूसरी पारी में उनके पास बड़ा स्कोर बनाने और रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराने का मौका है। राहुल ने कई बार टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है, जो उन्हें एक मजबूत लीडर के रूप में स्थापित करता है।
🎲 शुभमन गिल ने गंवाए लगातार पांच टॉस
एक और दिलचस्प बात यह रही कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में अब तक खेले गए सभी पांच टेस्ट मैचों में टॉस हार चुके हैं। आखिरी टेस्ट में भी टॉस इंग्लैंड के पक्ष में गया और उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 2018 के बाद यह पहली बार है जब किसी भारतीय कप्तान ने लगातार पांच टॉस गंवाए हैं।
- यशस्वी जयसवाल
- केएल राहुल (उप-कप्तान)
- साई सुदर्शन
- शुभमन गिल (कप्तान)
- करुण नायर
- रवींद्र जडेजा
- ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
- वॉशिंगटन सुंदर
- आकाश दीप
- प्रसिद्ध कृष्णा
- मोहम्मद सिराज








