देश विदेश उत्तर प्रदेश राज्य खेल बिज़नेस मनोरंजन
---Advertisement---

CM योगी ने पंजाब के किसानों को भेजा 1000 क्विंटल गेहूं बीज, बोले- संकट की घड़ी में साथ है यूपी; जल्द बनेगा ‘Seed Park’

On: October 21, 2025
Follow Us:
CM योगी ने पंजाब के किसानों को भेजा 1000 क्विंटल गेहूं बीज
---Advertisement---

लखनऊ (Tue, 21 Oct 2025): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास से पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए एक हजार क्विंटल गेहूं बीज की सहायता को रवाना किया। ट्रकों के काफिले को हरी झंडी दिखाते हुए उन्होंने कहा—“दिवाली का असली सुख तभी है जब हम किसी जरूरतमंद की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं। पंजाब के किसान अकेले नहीं हैं, उत्तर प्रदेश सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है।”

योगी ने यह भी जोड़ा कि संकट के समय मदद का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। “हम सब मिलकर अपने किसान भाइयों को सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाएंगे,” उन्होंने कहा।

🌾 पंजाब के किसानों के लिए यूपी की मदद

सीएम ने बताया कि पंजाब देश का वह राज्य है जिसने हरित क्रांति के समय कृषि आत्मनिर्भरता की राह दिखाई थी। लेकिन इस बार की असामान्य वर्षा ने वहां के किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। खेतों के साथ-साथ बीज भंडार भी बाढ़ में बह गए, जिससे अगली फसल पर असर पड़ने की आशंका है।

इसी को ध्यान में रखते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग और उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम की ओर से 1,000 क्विंटल गेहूं बीज भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा—“किसी भी प्राकृतिक आपदा में यूपी सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी रहती है। यह परंपरा जारी रहेगी।”

🌱 रोग-प्रतिरोधी और पौष्टिक गेहूं की किस्म

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि भेजा जा रहा बीज ‘बीबी-327 (करण शिवानी)’ प्रजाति का है, जो रोग-प्रतिरोधी और बायो-फोर्टीफाइड है। यह केवल 155 दिनों में तैयार होने वाली पौष्टिक प्रजाति है, जो लगभग 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक की उपज देने में सक्षम है।
“यह बीज न सिर्फ किसानों की उपज बढ़ाएगा, बल्कि उनकी आय और आत्मनिर्भरता दोनों को मजबूत करेगा,” उन्होंने कहा।

🏗️ लखनऊ में बनेगा नया Seed Park, पांच और होंगे विकसित

सीएम योगी ने बताया कि बहुत जल्द लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की स्मृति में एक ‘Seed Park’ स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य पांच जिलों में भी नए सीड पार्क विकसित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि “किसानों को यदि समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज मिल जाएं तो उत्पादन बढ़ता है और लागत घटती है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी रेखांकित किया कि देश की कुल कृषि योग्य भूमि में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी लगभग 11 प्रतिशत है, लेकिन राज्य देश के कुल खाद्यान्न उत्पादन में 21 प्रतिशत योगदान देता है—जो किसानों की मेहनत और नीति की सफलता दोनों का परिणाम है।

👥 मौके पर रहे कई मंत्री और अधिकारी

कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, पूर्व मंत्री और विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार, प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव (कृषि) रविंद्र कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now