देश विदेश उत्तर प्रदेश राज्य खेल बिज़नेस मनोरंजन
---Advertisement---

क्या राजनीति में उतर रहे हैं सलमान खान? क्रिप्टिक पोस्ट ने मचाया बवाल, फैंस में बढ़ी उत्सुकता

On: July 31, 2025
Follow Us:
Is Salman Khan entering politics? Cryptic post created uproar
---Advertisement---

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका एक रहस्यमयी पोस्ट, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। 31 जुलाई को सलमान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसा पोस्टर शेयर किया है, जिसने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या अब भाईजान राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं?

🎬 पोस्टर में दिखा ‘राजनेता’ वाला अवतार

इस पोस्टर में सलमान खान का चेहरा तो नहीं दिखता, लेकिन उनकी पीठ और जुड़े हुए हाथ भीड़ के सामने नजर आ रहे हैं — एक ऐसा पोज़ जो अक्सर मंच से भाषण देने वाले नेताओं का होता है। इस दृश्य के साथ सलमान ने लिखा, “मिलते हैं एक नए मैदान में।”

बस, फिर क्या था — सलमान के इस इशारे भर से इंटरनेट पर चर्चाओं का तांता लग गया। कोई इसे राजनीति में एंट्री मान रहा है, तो कोई इसे उनकी नई फिल्म या वेब शो का प्रचार बता रहा है।

🎭 राजनीतिक किरदार या नई बिग बॉस थीम?

अब तक सलमान खान ने अपने करियर में कभी भी किसी राजनेता का किरदार नहीं निभाया है। अगर यह सच में उनकी अगली फिल्म का लुक है, तो यह उनकी पहली बार होगी जब वो किसी पॉलिटिशन के रूप में पर्दे पर नजर आएंगे।

इंटरनेट पर कई यूजर्स यह दावा भी कर रहे हैं कि यह टीज़र बिग बॉस सीजन 19 से जुड़ा हो सकता है, जिसकी थीम इस बार राजनीति आधारित हो सकती है। हालांकि, अभी तक न तो सलमान की ओर से और न ही किसी ऑफिशियल सोर्स से इस पर कोई पुष्टि हुई है।

🔗 यह भी पढ़ें

🎥 ‘बैटल ऑफ गलवान’ में भी दिखेंगे सलमान

गौरतलब है कि सलमान खान पहले ही अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का ऐलान कर चुके हैं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक कुछ समय पहले रिलीज हुआ था और इसे 2026 में रिलीज किए जाने की संभावना है। यह फिल्म भारतीय सेना के साहस और बलिदान की कहानी पर आधारित होगी।

🧩 सस्पेंस बरकरार, फैन्स बेसब्री से कर रहे इंतजार

सलमान के इस पोस्ट ने उनके फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। कुछ का मानना है कि वे सचमुच राजनीति में उतरने जा रहे हैं, वहीं कुछ इसे सिर्फ प्रमोशनल स्टंट मान रहे हैं। सलमान ने खुद कहा है कि वह जल्द ही इस “राज” से पर्दा उठाएंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now